Clinic Plus शैम्पू किस देश का है और इसका मालिक कौन है-

स्वागत हैं मेरे नये आर्टिकल मै आज हम जानेंगे की ”Clinic Plus शैम्पू किस देश का है” और इसका मालिक कौन है” आपके जानकारी के लिए पहले ही बता दू की क्लीनिक प्लस शैम्पू भारत सबसे अधिक बिकने वाला शैम्पू में से एक हैं।

आप में से ज्यादा तर लोग कभी कभी इस शैम्पू का उपयोग ज़रूर किया होगा, क्लिनिक प्लस भारत के सभी जगह आपको देखने को मिल जाता हैं, आप में से ज्यादा तर लोग को यह नही होगा की ”Clinic Plus शैम्पू किस देश का है” और इसका मालिक कौन है”।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में इस कंपनी से संबंधित सभी जानकारी को बिस्तर पूर्वक बताने जा रहा हुँ। मेरा मकसद यह हैं की जब भी आप क्लीनिक प्लस कंपनी के कोई प्रोडक्ट देखें या क्लीनिक प्लस शैम्पू कंपनी की कोई प्रोडक्ट खरीदने जाये इस कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको पहले से मालुम हों।

Clinic Plus शैम्पू किस देश का है-

यूनीलीवर ”इंग्लैंड” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है,भारत मे इस कंपनी को ”हिंदुस्तान यूनीलीवर” के नाम से जाना जाता हैं, हिंदुस्तान यूनीलीवर के द्वारा ही क्लीनिक प्लस शैम्पू को बनाया जाता है, होता है, भारत में इसका उत्पादन प्लांट ”गुरुग्राम” (हरियाणा) में स्थित हैं।क्लीनिक प्लस कहाँ की कंपनी है। इंग्लैंड से शुरू हुई कंपनी आज विश्व के बहुत से देशों में अपना कारोबार करती रही है, इस कंपनी की स्थापना यूनीलीवर(क्लीनिक प्लस शैम्पू) ने 1929 में किया था,

Clinic Plus शैम्पू का मालिक कौन है

यूनीलीवर क्लीनिक प्लस शैम्पू का Owner हैं, यूनीलीवर भारत में ”हिंदुस्तान यूनीलीवर” के नाम से जाना जाता हैं, यूनीलीवर की शुरुआत 1929 मे एन्टोनीयस जोहान्स जार्ज, लीवर ब्रदर्स, जॉर्ज शिच्ट, सैमुअल वैन डेन बर्ग के द्वारा किया गया था, भारत मे क्लीनिक प्लस शैम्पू काफी पॉपुलर है, भारत के अलावा क्लीनिक प्लस शैम्पू पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश मे भी मिलता है।

क्लीनिक प्लस कंपनी के बारे में (About Clinic Plus Company In Hindi)

आर्टिकल का नामClinic Plus Kis Desh Ka hai
स्थापना1929
संस्थापक एन्टोनीयस जोहान्स जार्ज, लीवर ब्रदर्स, जॉर्ज शिच्ट, सैमुअल वैन डेन बर्ग
किस देश की कंपनी हैंइंग्लैंड
मालिकयूनीलीवर
मुख्यालयलंदन(इंग्लैंड)
मुख्य प्रोडक्टसाबुन,शैम्पू
आधिकारिक वेबसाईटwww.hul.co.in

Clinic Plus कंपनी से संबंधित कुछ प्रश्न-

Q: क्लीनिक प्लस शैम्पू की स्थापना कब हुई?

Ans: यूनीलीवर की शुरुआत 1929 मे एन्टोनीयस जोहान्स जार्ज, लीवर ब्रदर्स, जॉर्ज शिच्ट, सैमुअल वैन डेन बर्ग के द्वारा किया गया था।

Q: क्लीनिक प्लस किस देश की शैम्पू हैं?

Ans: यह एक इंग्लैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, इंग्लैंड से शुरू हुई कंपनी आज विश्व के बहुत से देशों में अपना कारोबार करती रही है, इस कंपनी की स्थापना यूनीलीवर(क्लीनिक प्लस शैम्पू) ने 1929 में किया था।

Q: क्लीनिक प्लस शैम्पू के मालिक कौन हैं?

Ans: यूनीलीवर क्लीनिक प्लस शैम्पू का Owner हैं, यूनीलीवर भारत में हिंदुस्तान यूनीलीवर के नाम से जाना जाता हैं

Q: क्लीनिक प्लस कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं ?

Ans: इस कंपनी का मुख्यालय लंदन(इंग्लैंड) में स्थित हैं।

निष्कर्ष:-

आपने इस आर्टिकल मे जाना कि ”Clinic Plus शैम्पू किस देश का है” और इसका मालिक कौन है” अगर मेरे द्वारा लिखा गया लेख यदि आपको पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया या अपने दोस्तों और परिवार के पास शेयर करना मत भूलें ताकि उनको भी यह जरूरी जानकारी मालूम चल सके और यदि आपके मन में इस Clinic Plus शैम्पू कंपनी से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है. हम आपको बिस्वास देते है की जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे. एसे ही जानकारी को पढ़ने के लिए मेरे आर्टिकल पर आते रहिये. धन्यवाद

इसे भी पढ़े:-

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment