
Book Bank Application in Hindi : इस लेख में आपको बताएँगे की बुक बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। विद्यालय में अनेको तरह के छात्र पढने जाते है जिसमे कुछ छात्र अच्छे घर से आते है तो कुछ छात्र गरीब घर से आते है।
जो अपने वर्ग के पुस्तक खरीदने नहीं खरीद सकते उनलोगो के लिए हम बुक बैंक के लिए एप्लीकेशन के कुछ नमूने लिखे है। जिसे आप देखकर अपने लिए बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने के लिए Book Bank Application लिख सकते है।
इस आवेदन को आप एक गोरे पेपर पर आवेदन लिखकर अपने प्रधानाचार्य या पुस्तकालय अध्यक्ष को ऐप्लिकेशन दे सकते है। जिससे बाद वह आपके योग्य कुछ किताबे जारी करा सके।
Book Bank Application in Hindi [1]
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय, राजकीय मध्य विधालय, राजनपुरा (सिवान)
विषय :- बुक बैंक से पुस्तकें प्रदान करने हेतु ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विधालय में कक्षा 12 वीं नियमित छात्र हूँ मेरे पिता जी एक प्राइवेट कंपनी में अल्प वेतन भोगी कर्म-चारी है इस कारण परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से हो पता है पिता जी की अल्प आय के कारण मैं पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूँ।
अत: श्रीमान जी से निवेदन है की मुझे बुक-बैंक द्वारा पुस्तकें दिलवाने की कृपा करें । इस हेतु जो शर्ते है, वह मुझे मान्य होगी । इस कार्य हेतु में आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम :-
कक्षा :-
दिनांक :-
Book Bank Application in Hindi [2]
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
सस्वती विधा मंदिर
पालि (राजस्थान )
विषय :- पुस्तकालय से पाठ्य-पुस्तक डोलवाने के संबंध में ।
महोदय,
सविनय निवेदन है, की मैं आपके विधालय की कक्षा 10 वीं का छात्र हूँ मैं आर्थिक द्रष्टि से पिछड़े वर्ग का गरीब परिवार से हूँ इस कारण न तो मुझे किसी अन्य से पाठ्य पुस्तके प्राप्त हुई है ना ही मैं खरीद सका हूं बिना पाठ्य पुस्तकों के मेरी पढ़ाई सही नहीं हो रही है मुझे पुस्तकालय से संबधित कक्षा की अभी पाठ्य पुस्तके उपलब्ध हो जाए तो मैं अपना पढ़ाई अच्छे से कर पाऊँगा ।
अत: प्रार्थना है की मुझे कक्षा की सभी विषयों की पाठ्य पुस्तके विधालय के पुस्तकालय से दिलवाने की कृपा करावें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
प्राथी:
लोकवश कुमार
कक्षा: 10वीं
दिनांक :-
Book Bank Application in Hindi [3]
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
टैगोर उच्च माध्यमिक विधालय,
कोटा (राज्य)
विषय :- बुक बैंक से पुस्तक लेने हेतु प्रार्थना।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विधालय के कक्षा -12 वीं विधार्थी हूँ मेरे पिताजी गरीब कृषक हैं और वे कई दिनों सर बीमार चल रहा है इस कारण अब हमारे परिवार की आर्थिक अच्छी नहीं है
हमारे परिवार में चार भी बहन है हम सभी आपके विधालय में अध्ययनरत है इस कारण मेरे पिताजी घर का खर्च भी कठिनाई से चल रहा है मैंने पिछली कक्षा मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया था खेल कूद में भी मेरी रुचि है।
अत: आपसे निवेदन है की मुझे विधालय के बुक बैंक से कक्षा -12 वीं (कला) की पुस्तकें दिलवाने की कृपा करें, मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद , आपका आज्ञाकारी शिष्य :
नाम :- …….
वर्ग :- 12 वीं
दिनांक :-
अन्य लेख पढ़े –