Videocon कहाँ की कंपनी है और Videocon कंपनी के मालिक कौन है-

हैलो दोस्तों स्वागत है मेरे नये आर्टिकल में आज हम जानेंगे की ”Videocon कहाँ की कंपनी है और Videocon कंपनी के मालिक कौन है’‘ एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है आज के समय में बहुत से लोगों के घरों में इस कंपनी का प्रोडक्ट देखने को मिल जायेगा। यह कंपनी मुख्य रूप से रेफ्रीजेरेटर तक, एयर कंडीशन, फ्रिज टीवी और बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती हैं।

आप में बहुत लोगों के मन में आखिर यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर ”Videocon कहाँ की कंपनी है और Videocon कंपनी के मालिक कौन है’‘ यह सवाल किसी से पूछने के बाद भी इसका जबाब नहीं मिला होगा।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में वीडियोकॉन कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी बिस्तर पूर्वक बताने वाला हुँ। मेरा लक्ष्य यह हैं की जब भी आप वीडियोकॉन कंपनी की रेफ्रीजेरेटर तक, एयर कंडीशन, फ्रिज टीवी खरीदे उससे पहले वीडियोकॉन कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास मौजुद हो ताकि आपको कोई दिक्कत ना हों।

Videocon कहाँ की कंपनी है

Videocon ”भारत” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Videocon समुह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिक्चर ट्यूब निर्माता था. भारत में इस कंपनी को ब्रांड के रूप में जाना जाता हैं। आज के समय मे यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है।

Videocon कंपनी के मालिक कौन है

Videocon कंपनी के मालिक और संस्थापक ”वेणुगोपाल धूत” हैं इन्होंने इस कंपनी स्थापना सन् 1979 को औरंगाबाद स्थित नंदलाल माधवलाल में किया गया था। इस कंपनी में 1000 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।  वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

Videocon कंपनी विनिर्माण संयंत्र कहाँ-कहाँ है-

Videocon ”भारत” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, यह कंपनी भारत में एक पॉपुलर ब्रांड के रूप में जाना जाता है। Videocon कंपनी के भारत में 17 विनिर्माण स्थल मौजूद थे. भारत के अलावा चीन, पोलैंड, इटली, और मैक्सिको में भी Videocon कंपनी के विनिर्माण संयंत्र मौजूद थे।

Videocon कंपनी मुख्य उत्पाद-

Videocon कंपनी के कोई भी प्रोडक्ट गुड क्वालिटी के बहुत ही सस्ता होता है इसलिए ज्यादा तर लोगों के बीच इस कंपनी का कोई भी प्रोडक्टस एक पॉपुलर ब्रांड के रूप में जाना जाता है। आपके जानकारी के लिए इस कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्टस का नाम बता देता हूँ। Videocon कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्ट का नाम इस प्रकार है-

  • वॉशिंग मशीन
  • रेफ्रिजरेटर सेगमेंट
  • एयर कंडीशनर
  • रंगीन टीवी
  • माइक्रोवेव ओवन

Videocon कंपनी के सहायक कंपनी-

Videocon कंपनी के कुछ सहायक कंपनी भी है जिसका नाम इस प्रकार है-

  • Videocon d2h
  • Videocon Telecom
  • Kelvinator (In India)
  • Electrolux (In India)
  • Hyundai Electronics (In India)
  • Connect Broadband
  • Sansui Electric (In India)
  • Videocon Consumer Electronics & Home
  • Appliances

वीडियोकॉन कंपनी के बारे में (About Videocon Company In Hindi)

कंपनी Videocon
स्थापना1979
संस्थापक वेणुगोपाल धूत
मालिक वेणुगोपाल धूत
किस देश की कंपनी हैंभारत
मुख्यालयमुंबई (महाराष्ट्र)
आधिकारिक वेबसाईटvideoconworld.com

Videocon कंपनी से संबंधित कुछ प्रश्न:-

प्रश्न: Videocon किस देश की कंपनी है?

उत्तर: Videocon ”भारत” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।

प्रश्न: Videocon कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: Videocon कंपनी का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।

प्रश्न: Videocon कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: Videocon कंपनी के मालिक और संस्थापक ”वेणुगोपाल धूत” हैं इन्होंने इस कंपनी स्थापना सन् 1979 को औरंगाबाद स्थित नंदलाल माधवलाल में किया गया था।

प्रश्न: Videocon कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर: Videocon कंपनी के मालिक और संस्थापक ”वेणुगोपाल धूत” हैं इन्होंने इस कंपनी स्थापना सन् 1979 को औरंगाबाद स्थित नंदलाल माधवलाल में किया गया था।

प्रश्न: क्या वीडियोकॉन एक भारतीय कंपनी है?

उत्तर: जी हाँ Videocon एक ”भारत” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।

यह भी जाने-

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को हमारा ये आर्टिकल ”Videocon कहाँ की कंपनी है और Videocon कंपनी के मालिक कौन है’‘ अच्छा लगा होगा और आप को वीडियोकॉन कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बता पायेंगे कि Videocon ”भारत” की बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है। Videocon कंपनी के मालिक और संस्थापक ”वेणुगोपाल धूत” हैं इन्होंने इस कंपनी स्थापना सन् 1979 को औरंगाबाद स्थित नंदलाल माधवलाल में किया गया था।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी सदस्य के पास सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है, आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते है हम आपका जबाब जल्द से जल्द देना का कोशिश करुगा

मै निशांत सिंह राजपूत इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ, अगर मै अपनी योग्यता की बात करू तो मै MCA का छात्र हूँ.

Leave a Comment